फोटो 25
मॉनसून सीजन में भी बारिश नहीं होने से है मायूसी
10 दिनों से मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में बादलों व धूप की आंखमिचौली जारी है. बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. रविवार सुबह भी घने बादलों ने बारिश की उम्मीद जगायी, लेकिन चंद पलों में मौसम बदल गया और तीखी धूप निकल आयी. दिन भर यही सिलसिला चलता रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक उत्तर बिहार में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. यानी, बादलों के छाने के बावजूद अच्छी बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.
अधिकतम तापमान: 34.5 डिग्री सेल्सियस
हवा की गति: 15.7 किलोमीटर प्रति घंटा
बरसने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं
हवा की गति और पुरवा की दिशा, जो आमतौर पर मानसूनी हवाओं की निशानी होती है, से लग रहा है कि मानसून सक्रिय है, लेकिन प्रभावी बारिश नहीं हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि स्थानीय कारकों के कारण बादल बन रहे हैं, लेकिन उन्हें बरसने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिल पा रही हैं. जब तक पूरे उत्तर बिहार में अच्छी मानसूनी बारिश नहीं होती, तब तक लोगों को इस उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत