: शराब की भट्ठी को भी किया ध्वस्त चौपारण. वनकर्मियों ने आंबेडकर नगर में वनभूमि पर बने घर को 31 मार्च कोजेसीबी से ध्वस्त कर दिया. वहीं महुआ चुनने वालों द्वारा डोमादाडी जंगल आग लगाये जाने की सूचना पर पहुंची, लेकिन वहां आग नहीं लगी थी. पर वनभूमि अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया और महुआ जावा को तहस नहस कर दिया. शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त कर लिया. वनकर्मियों को देखते ही शराब बनाने में लगे लोग जंगल की ओर फरार हो गये. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे वनपाल पंकज कुमार ने बताया जंगल में आग लगाने वालों एवं वनभूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें