वंदे भारत पहले दिन जंक्शन के प्लेटफॉर्म-7 से आगे के लिए हुई रवाना, दिखा उत्साह

गोरखपुर से पहले दिन तय समय से 28 मिनट पहले पहुंच गयी मुजफ्फरपुर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच रविवार से

By LALITANSOO | June 22, 2025 8:26 PM
an image

गोरखपुर से पहले दिन तय समय से 28 मिनट पहले पहुंच गयी मुजफ्फरपुर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पहले दिन चेयर कार की सभी सीटें फुल

प्लेटफॉर्म-7 पर शेड नहीं होने से परेशानी

इस नयी सुविधा के साथ कुछ चुनौतियां भी सामने आयी है, वंदे भारत एक्सप्रेस को जिस प्लेटफार्म संख्या- 7 पर लिया जा रहा है, वह हाल ही में नये सिरे से निर्माण हुआ है, लेकिन इस पर शेड की व्यवस्था नहीं है. बीते लगभग चार महीनों से यात्रियों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर गर्मी और बरसात के मौसम में. यात्रियों को धूप और बारिश से बचने के लिए कोई छत नहीं मिलती है. जिससे उनकी सुविधा पर असर पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण कमी को दूर करेंगे, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम सेवा का पूरा लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version