वॉलीबॉल :प्रमंडल के लिए 12 खिलाड़ी चुने

दीपक 39-अंडर-19 के लिए ट्रायल आरडीएस कॉलेज में हुआ-चार जिलों से पहुंचे 32 खिलाड़ी, दिखाया प्रतिभाग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्त्वावधान में वालीबॉल अंडर-19 बालक प्रतियोगिता

By KUMAR GAURAV | July 6, 2025 8:10 PM
an image

दीपक 39

-चार जिलों से पहुंचे 32 खिलाड़ी, दिखाया प्रतिभाग

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्त्वावधान में वालीबॉल अंडर-19 बालक प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय के भगवानपुर ब्लॉक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा. इसमें प्रमंडल स्तरीय वालीबॉल अंडर-19 बालक वर्ग का चयन ट्रायल मुख्यालयों में 5 से 6 जुलाई को किया गया. यह जानकारी डीएसओ राजेंद्र कुमार ने दी. चयन ट्रायल शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार, वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन ने लिया. मौके पर रविशंकर, दुर्गानंदन, निर्मल, रामकुमार राय शर्मा मौजूद रहे.

32 खिलाड़ियों ने भाग लिया

बताया कि तिरहुत प्रमंडल का चयन ट्रायल आरडीएस कॉलेज में हुआ. चार जिलों वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर से 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर आदर्श, पीयूष, शिवम, हर्ष शर्मा, आकाश राज, अभिनय पराशर, करण राज, रंजन, प्रिंस, पुष्कर, दिव्यांशु, अंशु का चयन तिरहुत प्रमंडल के लिए किया गया.

12 से पटना में ट्रायल

चयनित खिलाड़ी 12 से 13 जुलाई को पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ट्रायल में भाग लेंगे. इसमें 9 प्रमंडल की टीमें भाग लेंगी. इसके आधार पर आठ टीमें गठित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version