दीपक 39
-चार जिलों से पहुंचे 32 खिलाड़ी, दिखाया प्रतिभाग
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्त्वावधान में वालीबॉल अंडर-19 बालक प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय के भगवानपुर ब्लॉक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा. इसमें प्रमंडल स्तरीय वालीबॉल अंडर-19 बालक वर्ग का चयन ट्रायल मुख्यालयों में 5 से 6 जुलाई को किया गया. यह जानकारी डीएसओ राजेंद्र कुमार ने दी. चयन ट्रायल शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार, वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन ने लिया. मौके पर रविशंकर, दुर्गानंदन, निर्मल, रामकुमार राय शर्मा मौजूद रहे.
32 खिलाड़ियों ने भाग लिया
बताया कि तिरहुत प्रमंडल का चयन ट्रायल आरडीएस कॉलेज में हुआ. चार जिलों वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर से 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर आदर्श, पीयूष, शिवम, हर्ष शर्मा, आकाश राज, अभिनय पराशर, करण राज, रंजन, प्रिंस, पुष्कर, दिव्यांशु, अंशु का चयन तिरहुत प्रमंडल के लिए किया गया.
12 से पटना में ट्रायल
चयनित खिलाड़ी 12 से 13 जुलाई को पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ट्रायल में भाग लेंगे. इसमें 9 प्रमंडल की टीमें भाग लेंगी. इसके आधार पर आठ टीमें गठित की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत