बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने एक लड़का को न्यायायिक हिरासत में
By SHUBHASH BAIDYA | June 7, 2025 10:06 PM
बांका.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने एक लड़का को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर बगल के ही एक लड़का ने गत कई माह से शारीरिक संबंध बना रहा था. मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को जब हुई तो लड़का से शादी करने की बात कही. जिसके बाद लड़का व उसके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की की मां ने सदर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए लड़का के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी के बाद केस के अनुसंधानकर्ता ने नाबालिग लड़का को पकड़ कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है