युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

बिहटा. थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुर गांव के बधार में गुरुवार को एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई. हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 26, 2025 12:19 AM
an image

बिहटा. थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुर गांव के बधार में गुरुवार को एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई. हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक की जेब से दो मोबाइल फोन और कुछ नशे की गोली भी बरामद की गयी है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बधार में दुर्गंध आने पर कुछ लोग वहां पहुंचे, जहां झाड़ियों के बीच एक अधजला शव पड़ा था. मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच मानी जा रही है. युवक के शरीर पर ब्लू रंग की जींस है. उसके सिर व दोनों पैर कटे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल फोन और अन्य सुरागों के आधार पर शव की पहचान और घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

साली की हत्या के आरोपित फरार जीजा के घर पर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version