युवक-युवतियों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों की दी गयी जानकारी

हिरणपुर. जेएसएलपीएस की ओर से शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंडस्तरीय यूथ मोबिलाइजेशन कैंप सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ दिलीप टुडू,

By SANU KUMAR DUTTA | June 14, 2025 4:58 PM
an image

हिरणपुर. जेएसएलपीएस की ओर से शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंडस्तरीय यूथ मोबिलाइजेशन कैंप सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ दिलीप टुडू, प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन और सखी मंडल की दीदियों ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. जिला प्रबंधक (स्किल) राजेंद्र कुमार ने सिलाई, होटल मैनेजमेंट, कूरियर, एक्जीक्यूटिव ऑपरेटर, नर्सिंग, इलेक्ट्रिशियन, वेयरहाउसिंग जैसे ट्रेड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बीपीएम शंकर तिवारी ने कहा कि यह शिविर युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version