इंदौर : सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद दिमागी रूप से मृत घोषित राशन दुकान संचालक के अंगदान से छह जरूरतमंद मरीजों को नयी जिंदगी मिलने की राह बुधवार को यहां आसान हो गयी. अंगदान को बढ़ावा देनेवाले गैर सरकारी संगठन ‘मुस्कान’ के कार्यकर्ता संदीपन आर्य ने बताया, ‘नजदीकी धार जिले में राशन की सरकारी दुकान चलाने वाले सुमित जैन (35) तीन जून को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने उनकी हालत पर सतत निगरानी के बाद उन्हें मंगलवार को दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया.’उन्होंने बताया कि जैन के परिवारवालों को प्रेरित किया गया, तो वे शोक में डूबे होने के बावजूद अपने दिवंगत स्वजन के अंगदान के लिए राजी हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें