Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Watch Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई. इस घटना से रिहायशी इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. घटना के बाद से कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. वीडियो में मलबे में बदल चुके घरों को देखा जा सकता है. आप भी देखिए इस वीडियो को.
By Neha Kumari | August 6, 2025 10:11 AM
Watch Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त को मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आई है. इस आपदा ने धराली गांव को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. वहां पूरा इलाका मलबे की चपेट में आ गया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. यहां पूरा इलाका मलबे की चपेट में आ गया. बादल फटने के बाद से तहस-नहस हो चुके इलाकों के वीडियो सामने आए हैं.
सामने आए एक वीडियो में घरों को पानी में डूबा देखा जा सकता है. वहीं कई मलबे में तब्दील हो चुके घरों को भी देखा जा सकता है. इसे देखकर घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं सामने आए दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कें पूरी तरह से टूटकर नष्ट हो चुकी हैं. नष्ट हो चुकी सड़कों पर JCB की गाड़ियों की मदद से पहाड़ से गिरकर सड़कों पर आए पत्थरों को हटाया जा रहा है.
#WATCH | Uttarkashi, Uttarakhand | Blocked roads being cleared with the help of JCB, as landslides hit various places on the Uttarkashi-Harsil road. pic.twitter.com/QZj8nCMSew
उत्तरकाशी में लगातार बचाव कार्य चला रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को मलबा हटाकर लोगों को प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालते देखा जा सकता है.