Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Viral Video: आदमी की तरह जानवर भी एक-दूसरे अटूट प्रेम करते हैं. जोड़े की जुदाई का गम उन्हें भी सताता है. कई बार तो जानवरों को रोते हुए भी देखा जा सकता है. इसके कई उदाहरण सोशल मीडिया वीडियो में देखने को मिलता है. मुर्गा और मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वाला वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों जुदाई बर्दास्त नहीं कर पाते हैं. एक क्षण भी एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाते हैं. जब आप वीडियो देखेंगे तो भावुक हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
By ArbindKumar Mishra | August 5, 2025 8:35 PM
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है, मुर्गा और मुर्गी एक जोड़ा है. जिसे एक शख्स ने जुदा कर दिया. मुर्गे को एक पिंजरे में कैद कर देता है. पिंजरे को पूरी तरह से सील कर देता है. मुर्गा पिंजरे से निकलने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता है. पिंजरे में मुर्गे को कैद करने के बाद शख्स वहां से चला जाता है. तभी मुर्गी वहां पहुंचती है. मुर्गे को पिंजरे से आजाद करने के लिए दिमाग लगाती है. वीडियो में देख सकते हैं, मुर्गी पिंजरे में लगे सभी लॉक को बड़ी सफाई से अपने चोंच के सहारे निकालती है. कुछ देर की मेहनत के बाद मुर्गा कैद से आजाद हो जाता है.
मुर्गी ने पिंजरा खोलकर मुर्गा को जैसे ही आजाद करती है, वो खुशी से झूम उठता है. उड़कर पिंजरे के ऊपर बैठ जाता है, जहां पहले से मुर्गी बैठी इंतजार कर रही है. मुर्गा खुश होकर मुर्गी को किस देता है. उसके बाद मुर्गी ने उसे अपने पंख से सहलाने लगी है और मुर्गा पंख के नीचे आराम से बैठ जाता है. मुर्गा और मुर्गी की प्रेम कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है.
वीडियो देख भावुक हुए लोग
मुर्गा और मुर्गी की प्रेम कहानी को देखकर सोशल मीडिया यूजर भावुक हो रहे हैं. एक शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह एक और उदाहरण है कि आपको पशु प्रकृति के ज्ञान को कम नहीं आंकना चाहिए.” एक अन्य ने लिखा, “यही कारण है कि जानवर इंसानों से बेहतर हैं…”