हिंसक किसान आंदोलन के बाद उपवास पर बैठे शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की किसानों से चर्चा

भोपाल : अनिश्चितकालीन उपवास पर भोपाल के भेल दशहरे मैदान में बैठे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शांति बहाली के लिए किसान प्रतिनिधिमंडलों से चर्चा करनी शुरू की.... मध्य प्रदेश में हिंसक किसान आंदोलन को लेकर घिरे राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल कहा था कि किसानों के मुद्दों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 4:48 PM
feature

भोपाल : अनिश्चितकालीन उपवास पर भोपाल के भेल दशहरे मैदान में बैठे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शांति बहाली के लिए किसान प्रतिनिधिमंडलों से चर्चा करनी शुरू की.

मध्य प्रदेश में हिंसक किसान आंदोलन को लेकर घिरे राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल कहा था कि किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए वह शनिवार से यहां दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे और किसानों से चर्चा करेंगे.

चौहान ने शाम यहां अपने सरकारी निवास पर बुलायी गयी पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘मैं पत्थर दिल नहीं हूं. शांति बहाली के लिए मैंने फैसला किया है कि शनिवार से मैं वल्लभ भवन (मंत्रालय) में नहीं बैठूंगा. मैं भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठूंगा. तब तक वहीं बैठूंगा, जब तक किसानों का आंदोलन समाप्त न हो जाये.’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भोपाल में दशहरा मैदान में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा के लिए उपलब्ध रहूंगा. वहीं से सरकार चलाऊंगा. मैं सभी किसानों एवं जनता से अपील करता हूं कि वे वहां चर्चा करने के लिए आयें, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करके किसान आंदोलन का समाधान निकाला जा सके.’

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के बाद से जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version