शिवराज सिंह चौहान ने उपवास तोड़ा, कैलाश जोशी ने नारियल पानी पिलाकर उपवास तुड़वाया
भोपाल :मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन पर उतरे किसानों को मनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशहरा मैदान में जो अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया था उसे आज दूसरे दिन समाप्त कर दिया है. सीएम को भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी ने नारियल पानी पिलाकर उपवास तुड़वाया. मृत किसानों के परिजनों ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 10:42 AM
भोपाल :मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन पर उतरे किसानों को मनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशहरा मैदान में जो अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया था उसे आज दूसरे दिन समाप्त कर दिया है. सीएम को भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी ने नारियल पानी पिलाकर उपवास तुड़वाया. मृत किसानों के परिजनों ने शनिवार को सीएम शीवराज से अपना उपवास तोड़ने का आग्रह किया था. सीएम शीवराज ने उपवास के पहले दिन 251 किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से अलग-अलग चर्चा की.
छह जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी और छह अन्य किसान घायल हो गये थे, जिसके बाद किसान भड़क गये थे और किसान आंदोलन समूचे मध्यप्रदेश में फैल गया तथा और हिंसक हो गया.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपना अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया था. उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक प्रदेश में शांति बहाली न हो जाये वो अपना उपवास नहीं तोड़ेंगे. आज उनका उपवास तुड़वाने के राज्य भर से किसान उपवास स्थल पहुंचे और मुख्यमंत्री से अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. अपनी उपज का सही मूल्य दिलाये जाने और कर्ज माफी समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने यह आंदोलन किया है. मंदसौर में शनिवार को हालात सामान्य रहे. कर्फ्यू में भी ढील दी गयी.