पढ़ें, आखिर क्यों फेंकी गयीं केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पर चूड़ियां
अहमदाबाद: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पर चूड़ियां फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जब वह गुजरात के अमरेली शहर पहुंची तो उनपर एक शख्स ने चुडि़यां फेंकी. इस घटना के बाद ईरानी ने कहा कि चुनाव गुजरात में आ रहे हैं, […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 11:49 AM
अहमदाबाद: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पर चूड़ियां फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जब वह गुजरात के अमरेली शहर पहुंची तो उनपर एक शख्स ने चुडि़यां फेंकी. इस घटना के बाद ईरानी ने कहा कि चुनाव गुजरात में आ रहे हैं, इसलिए इस तरह के करतबों की मुझे उम्मीद है.
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुरुष को भेजा है महिला पर आक्रमण करने के लिए, कांग्रेस की यह स्ट्रेटजी थोड़ी गलत है. दरअसल, स्मृति ईरानी मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर गुजरात पहुंची थीं. पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार के मंत्री देश भर में घूमकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी दौरान गुजरात के अमरेली शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित करने स्मृति ईरानी भी पहुंची थीं.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में एक शख्स ने उठकर कर्ज माफी की मांग की. अपनी मांग को दोहराते हुए शख्स ने स्मृति ईरानी पर चूडियां भी फेकीं. शख्स का नाम केतन कासवाला बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केतन कासवाला को बाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद पुलिस को निर्देश देते हुए रिहा करा दिया.