WhatsApp ग्रुप में राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कांग्रेस नेता ने बताया ”पप्पू” फिर…

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी ने अपने मेरठ के जिला अध्यक्ष विनय प्रधान को हटा दिया है. वजह जानकर आप भी चौंक जायेंगे. खबर है कि उसने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कह दिया था जिससे पार्टी नाराज हो गयी.... जानकारी के अनुसार पार्टी के मेरठ के जिलाध्यक्ष ने एक व्हॉट्सएप ग्रुप में संदेश भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 10:30 AM
an image

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी ने अपने मेरठ के जिला अध्यक्ष विनय प्रधान को हटा दिया है. वजह जानकर आप भी चौंक जायेंगे. खबर है कि उसने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कह दिया था जिससे पार्टी नाराज हो गयी.

जानकारी के अनुसार पार्टी के मेरठ के जिलाध्यक्ष ने एक व्हॉट्सएप ग्रुप में संदेश भेजा जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तरीफ की है, लेकिन तारीफ करते हुए राहुल गांधी को कई बार ‘पप्पू’ कहा… यह बात जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के कानों तक पहुंची तो उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा. राजबब्बर की नाराजगी के बाद विनय प्रधान को पार्टी के जिलाध्यक्ष पद समेत सभी पदों से हटा दिया गया और पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को कहे अपशब्‍द, राहुल गांधी ने की निंदा

व्हॉट्सएप संदेश में जिला अध्यक्ष ने लिखा था कि राहुल गांधी जिसे देश का एक हिस्सा पप्पू के नाम से भी जानता है. आज आप बताएं कि क्या पप्पू ने कभी महंगी गाड़ियों का शौक रखा? जबकि वो पालने की क्षमता रखते हैं… कभी अंबानी, अडानी, माल्या की पार्टी में शामिल नहीं हुआ न, जबकि शामिल हो सकते थे. पप्पू ने कभी शान-शौकत का प्रदर्शन किया? नहीं परंतु कर सकता था. पप्पू मंत्री और प्रधानमंत्री भी बन सकता था पर बना? नहीं…. जबकि मनमोहन सिंह तो उनको पीएम बनाने का इशारा पहले ही कर चुके थे. पप्पू से पूरे दस साल अंबानी, अडानी मिलने की चाहत रखते थे…

‘मंदसौर’ के बाद जन्मदिन से पहले नानी से मिलने विदेश रवाना हुए राहुल गांधी, ट्विटर पर दी जानकारी

आगे उन्होंने अपने संदेश में कहा कि 2004 से 2014 तक सरकार रही और पप्पू के एक इशारे पर सरकार के मंत्री उनका काम कर सकते थे लेकिन पप्पू ने अंबानी, अडानी को 5 मिनट का समय देना वाजिब नहीं समझा… क्योंकि वो पप्पू था जानता था कि ये सरकार से केवल कारोबार करेंगे, गरीबों का खून चूसेंगे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version