AIIMS: एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, रिजल्ट देखने के लिए करें क्लिक

नयी दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने गुरुवार को अपने एमबीबीएस ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट रात को 2.15 बजे जारी किया गया है जो एम्स की ऑफिशल वेबसाइट के अलावा इसकी अन्य छह वेबसाइटों पर छात्र देख सकते हैं.... यहां देखें रिजल्ट गौर हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 8:45 AM
feature

नयी दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने गुरुवार को अपने एमबीबीएस ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट रात को 2.15 बजे जारी किया गया है जो एम्स की ऑफिशल वेबसाइट के अलावा इसकी अन्य छह वेबसाइटों पर छात्र देख सकते हैं.

यहां देखें रिजल्ट

गौर हो कि एमबीबीएस कोर्स के लिए 28 मई को देशभर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 2.8 लाख छात्र बैठे थे. गत 31 मई को आनंद राय ने चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए कहा था कि इस साल के एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के प्रश्नपत्र को लीक कर दिया गया था. यहां उल्लेख कर दें कि आनंद राय ने ही मध्य प्रदेश में व्यापम स्कैम का पर्दाफाश किया था.

NEET 2017 Result: सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हार्इकोर्ट के आदेश पर लगायी रोक, 12 लाख से ज्यादा छात्रों के नतीजे घोषित करने का रास्ता हुआ साफ

राय ने सोशल मीडिया पर प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों की तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने दावा किया कि उनको प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट एक सूत्र से प्राप्त हुआ है, जिसने बताया कि यह लखनऊ के एक कॉलेज से उस समय लीक किया गया जब ऑनलाइन टेस्ट जारी था.

रिम्स को एमबीबीएस की 250 सीटें मिलने की उम्मीद जगी

राय ने मामले को लेकर ट्वीट किया था जिसे उसने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया था. उन्होंने मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की थी. आरोप लगने के बाद एम्स ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया हालांकि एम्स कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि क्वेस्चन पेपर लीक नहीं हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version