VIDEO : ATM मशीन में चोरी करते इस शख्‍स को देखकर चौक जायेंगे आप !

आपने चोरी की कई घटनाएं देखी और सुनी होगी, लेकिन इस वीडियो में दिख रहे शख्‍स को जब आप चोरी करते देखेंगे तो चौक जायेंगे. सीसीटीवी कैमरा भी कमाल की चीज है. कई बार ऐसे वारदात इसमें कैद हो जाते हैं जो अविश्‍वसनीय होते हैं. इस शख्‍स के चोरी का वीडियो भी एटीएम रूम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 7:22 PM
feature

आपने चोरी की कई घटनाएं देखी और सुनी होगी, लेकिन इस वीडियो में दिख रहे शख्‍स को जब आप चोरी करते देखेंगे तो चौक जायेंगे. सीसीटीवी कैमरा भी कमाल की चीज है. कई बार ऐसे वारदात इसमें कैद हो जाते हैं जो अविश्‍वसनीय होते हैं. इस शख्‍स के चोरी का वीडियो भी एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

वीडियो में आप देखेंगे कि किस प्रकार एक शख्‍स एटीएम के अंदर घुसता है, जबकि उसका दूसरा साथी एटीएम के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा है. एटीएम में घुसते ही इस शख्‍स ने मशीन में डूप्लिकेट चाभी लगाकर स्‍क्रीन को खोल दिया. उसके बाद एसने मशीन की सेटिंग से कुछ छेड़छाड़ की.

उसके छेड़छाड़ करते ही मशीन से बारी-बारी कई बार पैसे निकले जिसे उसने लिया और चुपके से निकल गया. यह पूरा वाकया एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version