मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पहुंची CBI, ”AAP” की प्रतिक्रिया, मोदी सरकार कर रही ””बदले की राजनीति””
नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जारी जांच के संबंध में सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए आज उनके आवास गई. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मंत्री की पत्नी से समय मांगा था. आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर ‘ ‘बदले […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 1:46 PM
नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जारी जांच के संबंध में सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए आज उनके आवास गई. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मंत्री की पत्नी से समय मांगा था. आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर ‘ ‘बदले की राजनीति ‘ ‘ करने का आरोप लगाया है.
पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ ‘भाजपा की केंद्र सरकार अपनी बदले की राजनीति के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद भाजपा की सीबीआई ने मंत्री के आवास पर छापा मारा. ‘ ‘ सीबीआई ने अप्रैल में धनशोधन के आरोपों के संबंध में आप मंत्री के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की थी. इस संबंध में एजेंसी ने हाल में उनसे पूछताछ की थी.