नयी दिल्ली : एक रेल यात्री ने 950 रुपये का चेक भेजकर रेलवे को मुश्किल में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार रेलवे को एक यात्री ने जम्मू और दिल्ली के बीच ट्रेन किराये पर सरकार द्वारा वहन की जाने वाली सब्सिडी को त्यागते हुए 950 रुपये का चेक भेजकर उलझन में डाला है. फिलहाल, रेलवे सभी रेल किराये का 43 फीसदी खर्च वहन करती है.
हाल में, जम्मू से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने अपने टिकट पर रेलवे द्वारा वहन की जाने वाली 43 फीसदी सब्सिडी से संबंधित संदेश पढा. उसने तब सब्सिडी छोड़ने का फैसला किया और आइआरसीटीसी को जम्मू राजधानी में उसने और अपनी पत्नी द्वारा की गयी इसी तरह की ट्रेन यात्रा के लिए 950 करोड रुपये का चेक भेज दिया.