राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार ने नामांकन दाखिल किया, साबरमती आश्रम से करेंगी अभियान की शुरुआत

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आज अपना नामांकन दाखिल किया. मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे. वह 30 जून को गुजरात में साबरमती आश्रम से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.... संसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 11:35 AM
an image

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आज अपना नामांकन दाखिल किया. मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे. वह 30 जून को गुजरात में साबरमती आश्रम से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.

संसद भवन में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के समय राकांपा नेता शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता मौजूद थे.सोनिया गांधी और कांग्रेस तथा विपक्ष के अन्य शीर्ष नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और उनके नामांकन का समर्थन किया. नामांकन पत्रों की कल जांच की जाएगी.

17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार का मुकाबला राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद से होगा. मीरा ने कल कहा था कि यह विचारधाराओं की लड़ाई है ना कि ‘दलित बनाम दलित ‘ की लड़ाई जैसा कि कुछ लोगों द्वारा कहा जा रहा है.

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मीरा कुमार आज सुबह राजघाट पहुंची और महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कीं. इधर कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा, बंटवारे की विचारधारा के खिलाफ वह ऐसे मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो देश को एकसूत्र में बांधते हैं, हमें गर्व है कि हमारी उम्मीदवार मीरा कुमार हैं.

राष्‍ट्रपति चुनाव : साबरमती से प्रचार अभियान शुरू करेंगी मीरा कुमार, नीतीश समेत सभी पार्टियों से मांगा समर्थन

मीरा कुमार ने रखा सोशल मीडिया पर कदम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version