नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी की जमकर तारीफ की. एक के बाद एक किये गये कई ट्वीट में शॉटगन ने लिखा है कि आडवाणी का दिल बहुत बड़ा है. उन्होंने लिखा, आडवाणी जी ने महानता दिखायी है और साबित कर दिया कि उनका दिल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 2:50 PM
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी की जमकर तारीफ की. एक के बाद एक किये गये कई ट्वीट में शॉटगन ने लिखा है कि आडवाणी का दिल बहुत बड़ा है. उन्होंने लिखा, आडवाणी जी ने महानता दिखायी है और साबित कर दिया कि उनका दिल सोने का है.
what must surely have been a very disappointing turn of events for him. We salute his greatness that he is still silent & has displayed..4>5