प्रधानमंत्री मोदी बोले, GST एक भारत श्रेष्‍ठ भारत के लिए उत्तम टैक्‍स व्‍यवस्‍था, पढ़ें भाषण की खास बातें

नयी दिल्ली : जीएसटी को देश की आथर्कि व्यवस्था का ‘युगांतकारी ‘ कदम और ‘गुड एंड सिंपल ‘ व्यवस्था करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह गंगानगर से इटानगर और लेह से लेकर लक्षद्वीप तक ‘एक राष्ट्र, एक कर ‘ की व्यवस्था को लागू करने की पहल है जो आम लोगों, गरीबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 9:07 AM
an image

नयी दिल्ली : जीएसटी को देश की आथर्कि व्यवस्था का ‘युगांतकारी ‘ कदम और ‘गुड एंड सिंपल ‘ व्यवस्था करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह गंगानगर से इटानगर और लेह से लेकर लक्षद्वीप तक ‘एक राष्ट्र, एक कर ‘ की व्यवस्था को लागू करने की पहल है जो आम लोगों, गरीबों समेत सामान्य लोगों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगा.

मोदी ने संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मिलकर एक घंटा बजाया जो देश भर में जीएसटी लागू होने का प्रतीक था. इससे पहले प्रधानमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी गरीबों की चिंता करने की व्यवस्था है और गरीब कल्याण की भावना को कायम रखा गया है. कोई भी दल हो, कोई भी सरकार हो, जीएसटी में सभी ने समान रुप से उसकी चिंता की है. हमने जीएसटी के तौर पर आधुनिक कराधान व्यवस्था पेश की है. इससे आम लोगों का फायदा होगा, छोटे व्यापारियों की परेशानी कम होगी.

GST = Good and Simple Tax : संसद के सेंट्रल हॉल में आधी रात को लागू हुआ जीएसटी

जीएसटी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन, उप्र में व्यापारियों ने ट्रेन रोकी

GST : जानें, आज से क्या सस्ता या महंगा, किस पर कितना लगेगा टैक्स

GST : आशंकाओं को छोड़ें, सबसे बड़े आर्थिक सुधार का स्वागत करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version