देश के 639 सांसद व 2, 721 विधायक हैं करोड़पति, जानें पूरा ब्यौरा

नयी दिल्ली: देश में भ्रष्टाचार, कालाधन आैर आय से अधिक संपत्ति रखने वालों के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम के बीच एक दिलचस्प खबर है. वह यह कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल के अधिकतर सदस्य करोड़पति हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में इस बार वोट डालने जा रहे निर्वाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:19 AM
an image

नयी दिल्ली: देश में भ्रष्टाचार, कालाधन आैर आय से अधिक संपत्ति रखने वालों के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम के बीच एक दिलचस्प खबर है. वह यह कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल के अधिकतर सदस्य करोड़पति हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में इस बार वोट डालने जा रहे निर्वाचक मंडल के सदस्यों में से अधिकतर करोड़पति हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुल वोट का 75 फीसदी वोट इन करोड़पति सदस्यों का है.

इस खबर को भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी, 17 को विस में वोट

थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि संसद और विधानसभाओं के 3,460 सदस्यों ने अपने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. वोट की संख्या के आधार पर देखें, तो इन सदस्यों के कुल वोट 8,18,703 बनते हैं. राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोटों की संख्या 10,91,472 है. सदस्यों के हलफनामे के विश्लेषण के आधार पर जिन सदस्यों को करोड़पति पाया गया, उनमें 445 लोकसभा सदस्य, 194 राज्यसभा सदस्य और 2,721 विधायक शामिल हैं.

गौरतलब है कि 31 मार्च, 2016 तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश के सैकड़ों एेसे नेता आैर जनप्रतिनिधि है, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है आैर उन्होंने चुनाव लड़ने के समय दाखिल हलफनामे में अपने बैंक खातों में जमा राशि और अन्य चल-अचल संपत्ति शामिल नहीं है. केंद्रीय मंत्रियों मे वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास सबसे अधिक 65 लाख रुपये की नकदी मौजूद है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सबसे कम मात्र 89 हजार रुपये ही नकदी के रूप में मौजूद हैं.

आम तौर पर आचार संहिता का पालन करते हुए मंत्रियों को हर साल प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा कराना पड़ता है. अंग्रेजी के अखबार द हिंदू और कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव की आेर से संयुक्त रूप से एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, देश के 76 केंद्रीय मंत्रियों से 40 केंद्रीय मंत्री एेसे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय की आेर से मांगे गये संपत्ति के ब्योरे में अपनी चल-अचल संपत्ति का आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया है.

आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रियों में से 23 मंत्रियों ने अपने पास मात्र 2 लाख रुपये नकद होने की घोषणा की है, जबकि 15 मंत्रियों के पास 2.5 लाख रुपये ही नकदी के रूप में है. मजे की बात यह भी है कि अतिविशिष्ट मंत्रियों में शामिल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी संपत्ति का ब्योरा ही नहीं दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version