भावुक हुए वेंकैया नायडू, कहा- मां की मृत्यु के बाद मैंने पार्टी को अपनी मां समझा
नयी दिल्ली : एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत एनडीए की कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे. नामांकन के वक्त नायडू काफी भावुक दिखे.... उपराष्ट्रपति चुनावः वाईएसआर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 12:44 PM
नयी दिल्ली : एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत एनडीए की कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे. नामांकन के वक्त नायडू काफी भावुक दिखे.
नायडू ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात की और कहा कि युवा काल में ही मेरी मां का निधन हो गया था और तब से पार्टी ने मां की तरह मुझे संभाला….उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है.
नायडू ने कहा कि मेरा जीवन हमेशा से सार्वजनिक रहा है. हमेशा लोगों के साथ काम किया, उपराष्ट्रपति का काम इससे अलग होता है. उन्होंने नामांकन भरने के बाद उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा को और सहयोगी दलों को समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.
वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति के पद और राज्यसभा की गरिमा का ध्यान रखूंगा. मैं बहुत साधारण व्यक्ति हूं. एक सामान्य परिवार से आता हूं. यहां तक लोगों और भाजपा के कारण पहुंचा हूं. अपनी मां की मृत्यु के बाद मैंने पार्टी को अपनी मां समझा. संसदीय बैठक के बाद लिये गये फैसले को मानता हूं. अब पार्टी का सदस्य नहीं हूं. उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं उपराष्ट्रपति के पद के साथ न्याय कर सकूं.