गौरक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं, हमसे न जोड़ें, कठोर कार्रवाई करें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

जम्मू: गौरक्षा सेजुड़ी घटनाओं का राजनीतिकरण किए जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज कहा कि वह गौ रक्षा के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता है. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 1:17 PM
an image

जम्मू: गौरक्षा सेजुड़ी घटनाओं का राजनीतिकरण किए जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज कहा कि वह गौ रक्षा के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता है. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. ध्यान रहे कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री भी अबतक कम से कम तीन बार बयान दे चुके हैंऔर कड़ी कार्रवाई की बात कह चुके हैं. कल वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है.

अब राष्ट्रीय सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य की टिप्पणियां ऐसे समयआयी हैं जब विपक्ष तथाकथित गौ रक्षकों द्वारा हत्याएं करने के मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘ इसे (गौ रक्षा के नाम पर हिंसा) संघ से जोड़ने के बजाए,कार्रवाई की जानी चाहिए और जो दोषी पाए जाएं उन्हें दंड दिया जाना चाहिए. कानून को अपना काम करना चाहिए. ‘ ‘ गौ रक्षा के नाम पर हिंसा और पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं सेजुड़े सवालों के जवाब में वैद्य ने कहा , ‘ ‘ संघ किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता है. हमने पहले भी यह कहा है और इसे पहले भी स्पष्ट किया है. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘ गौ रक्षा एक अलग मुद्दा है. गौ रक्षा का अभियान सैकड़ों वर्षों से चल रहा है. ‘ ‘ संघ नेता ने आरोप लगाया कि मीडिया इसे एक विचारधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहा है और विपक्ष मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘ ‘ यह गलत है. संघ ने कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं किया. इस पर राजनीति करना और समाज के एक हिस्से को नीचा दिखाना, यह ठीक नहीं है. ‘ ‘ आजादी के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सम्मेलन हुआ. तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन कल हुआ. इसमें राज्य, देश के हालात समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.

अखिल भारतीय प्रचारक सम्मेलन 18 से 20 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले और कश्मीर में बिगड़ते सुरक्षा हालात और बढ़ते आतंकवाद की पृष्ठभूमि में हुआ.

सम्मेलन में 195 प्रचारक, संघ से संबंद्ध सभी संगठनों के प्रमुख और शीर्ष नेता शामिल हुए. संघ प्रमुख मोहन भागवत, वरिष्ठ नेता भैय्याजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले और कृष्ण गोपाल ने भी इसमें शिरकत की.

वैद्य से उन मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में सवाल किया गया जिनके मुताबिक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कथित तौर पर संघ को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की थी, इस पर उन्होंने कहा, ‘ ‘ मुद्दे का राजनीतिकरण करना और संघ को इसमें घसीटना गलत था. ‘ ‘ उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा इसे राजनीतिक मोड़ देना गलत था , बाद में उनका पर्दाफाश भी हो गया.

वैद्य ने कहा, ‘ ‘ इस देश की पहचान हिंदुत्व है, जो किसी भी अन्य धर्म के खिलाफ नहीं है. हम सभी के कल्याण के दर्शन में विश्वास रखते हैं. ‘ ‘ राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि सभी सांसदों ने उन्हें राष्ट्रपति चुना है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘ ‘ यह एक स्वागतयोग्य कदम है. वह भाजपा कार्यकर्ता और राज्यपाल रहे हैं. यह पार्टी का फैसला था. ‘ ‘ वैद्य ने कहा कि सम्मेलन में बंगाल में हालात के बारे में चर्चा हुई जो कि एक गंभीर मुद्दा है और वहां हिंदू खौफ में रहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘ ‘ उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. सरकार खामोश बैठी है. मार्च के सम्मेलन में संघ ने प्रस्ताव पारित कर इसकी निंदा की थी. लेकिन वहां हालात नहीं सुधरे हैं. ‘ ‘

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version