बीजेपी को झटका, चुनाव आयोग ने मानी कांग्रेस की मांग, रद्द होंगे दो वोट

पिछले छह घंटे से लगातार चल रहे गहमागहमी के बाद आखिरकार चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की मांग मान ली. चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों के वोट को अमान्य करने की मांग की थी. इन विधायकों पर आरोप था कि मतदान करते समय दोनों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 7:21 PM
an image

पिछले छह घंटे से लगातार चल रहे गहमागहमी के बाद आखिरकार चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की मांग मान ली. चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों के वोट को अमान्य करने की मांग की थी. इन विधायकों पर आरोप था कि मतदान करते समय दोनों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी को बैलेट पत्र दिखाते हुए यह साबित करने की कोशिश की थी कि हमारा वोट भाजपा को जा रहा है. उधर वोटों की गिनती पांच बजे शुरू होने वाली थी लेकिन कांग्रेस की शिकायत के बाद करीब छह घंटे तक चुनाव आयोग में मंथन चला. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल तीन-तीन बार चुनाव आयोग पहुंचे और अपने – अपने पक्ष को मजबूत साबित करने के प्रयास में जुटे रहे. गुजरात के गांधीनगर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपने विधायकों के साथ पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए थे. रात 11.30 बजे पूरा मामला साफ हो पाया. चुनाव आयोग के इस फैसले से अहमद पटेल के जीतने के आसार बढ़ गये हैं.

भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी और पीयूष गोयल चुनाव आयोग पहुंचे थे. बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी चुनाव आयोग पहुंचे.उधर सबकी निगाहें चुनाव के परिणाम पर टिकी है. राज्यसभा चुनाव के लेकर किसी तरह का अंदाजा लगाना कठिन हो रहा है क्योंकि जदयू के एक विधायक का वोट कांग्रेस को जाने की अटकले लगायी जा रही है.

पूरी लड़ाई का केंद्रबिन्दु अहमद पटेल बन चुके हैं. भाजपा अपनी पूरी ताकत अहमद पटेल को हराने में लगा दी है, वहीं कांग्रेस अहमद पटेल को हर हाल में जीताना चाह रही है. पूरी घटनाक्रम पर नजर रखने वाले पत्रकार बताते हैं कि यह लड़ाई सिर्फ एक राज्यसभा सीट की लड़ाई नहीं है, बल्कि कांग्रेस भाजपा के आक्रमक रूख का जवाब देना चाहती है. कांग्रेस ने जैसे ही चुनाव आयोग पी चिंदबरम को भेजा, भाजपा की ओर से अरुण जेटली चुनाव आयोग पहुंचे.

8:56PM : कांग्रेस पार्टी के व्यवहार से हैरान हूं. एक बार वे आए अपनी बात कह दी. फिर दुबारा अपने बड़े नेताओं को लेकर आए,चुनाव आयोग के नियम स्पष्ट हैं, कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं: रविशंकर प्रसाद

8:50PM : अरुण जेटली भी पहुंचे चुनाव आयोग

8:23PM:हमने आग्रह किया था कि कांग्रेस, बीजेपी और पीठासीन अधिकारी साथ में विडियो देखें, लेकिन बीजेपी से विरोध किया हम आयोग के फैसले का इंतजार कर रहे हैं: अर्जुन मोढवाडिया, कांग्रेस

8:19PM : चुनाव आयोग बना अखाड़ा, कांग्रेस और भाजपा के कद्दावर नेता लागातर चुनाव आयोग का रूख कर रहे हैं

वहीं, केसी त्यागी के उस दावे को जदयू की गुजरात इकाई ने खारिज कर दिया कि उनके एमएलए ने भाजपा के लिए वोट दिया. जदयू की गुजरात इकाई के महासचिव अंबालाल जाधव ने कहा कि केसी त्यागी हैं कौन. उन्होंने कहा कि जदयू एमएलए ने अहमद पटेल के लिए वोट किया.

VIDEO: वाघेला ने नहीं दिया अहमद पटेल को वोट, कहा- कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version