जानें, आखिर मुंह में दुपट्टा लपेटे किरण बेदी क्यों निकली सड़क पर
पुडुचेरी : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी शुक्रवार रात को सड़क पर एक स्कूटी की सवारी करतीं नजर आयीं. वह महिलाओं की सुरक्षा का जायजा ले रहीं थीं. किरण बेदी ने स्कूटर की पिछले सीट पर गोपनीय तरीके से सवारी की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. तस्वीर में दिख रहा है […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 1:45 PM
पुडुचेरी : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी शुक्रवार रात को सड़क पर एक स्कूटी की सवारी करतीं नजर आयीं. वह महिलाओं की सुरक्षा का जायजा ले रहीं थीं. किरण बेदी ने स्कूटर की पिछले सीट पर गोपनीय तरीके से सवारी की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. तस्वीर में दिख रहा है कि किरण बेदी स्कूटी पर पीछे बैठी हुई हैं और दुपट्टे से अपना मुंह छिपा रखा है.
इस तस्वीर को खुद किरण बेदी ने ट्विटर पर शेयर किया और कहा कि उन्हें लगता है कि पुडुचेरी में महिलाएं रात में भी सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह कुछ उपायों का सुझाव देगी जो पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के लिए लेने की जरूरत है.