नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने राजधानी के 449 प्राइवेट स्कूलों को टेकओवर करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्ववाली आप सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपान के पास भेजा था. प्रस्ताव के मंजूर हो जाने के बादअब अभिभावकों से वसूली गयी फीस न लौटाने पर अब दिल्ली सरकार इन स्कूलों पर कार्रवाई कर सकेगी. एलजी बैजल ने मंजूरी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का यह अच्छा फैसला है. इससे छात्रों का भविष्य बेहतर बनेगा. वहीं, उन बच्चों को भी इन स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा जो फीस ज्यादा होने के कारण इन स्कूलों में शिक्षा नहीं ले पा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें