राजीव गांधी हत्याकांड का दोषी एजी पेरारिवालन पैरोल पर रिहा
वेल्लोर : राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक एजी पेरारिवालन को आज पैरोल पर रिहा कर दिया गया. कल ही उसके पैरोल को स्वीकृति मिल गयी थी. पेरारिवालन की मां ने केंद्रीय कारा से आग्रह किया था कि उनके बेटे को पिता के इलाज के लिए एक महीने की छुट्टी दी जायी.... आज […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 11:01 AM
वेल्लोर : राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक एजी पेरारिवालन को आज पैरोल पर रिहा कर दिया गया. कल ही उसके पैरोल को स्वीकृति मिल गयी थी. पेरारिवालन की मां ने केंद्रीय कारा से आग्रह किया था कि उनके बेटे को पिता के इलाज के लिए एक महीने की छुट्टी दी जायी.
After 27 years,my son has come back from Jail. I would like to thank all who supported especially #Jayalalithaa: Mother of Perarivalan pic.twitter.com/yprJ7g9MUJ
आज सुबह जब पेरारिवालन को रिहा किया गया, तो उनकी मां अरपुतम आम्मल ने कहा कि मेरा बेटा 27 साल बाद जेल से घर आया है. मैं उन सारे लोगों का धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया, विशेषकर मैं जयललिता का धन्यवाद देना चाहती हूं.
कुछ समय पहले पेरारिवालन के पैरोल को डिप्टी इंस्पेक्टर जेनरल ने यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था, कि नियम 22 के तहत उसे पैरोल नहीं दिया जा सकता है. लेकिन बाद में उसे पैरोल दे दिया गया
राजीव गांधी हत्याकांड के बाद पेरारिवालन पिछले 26 सालों से जेल में बंद हैं. उनकी मां ने उसके पैरोल के कई आवेदन दिये थे, जिसके बाद उसकी रिहाई संभव हो पायी है.