पाक की कायरतापूर्ण कार्रवाई का BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, गोलीबारी में 3 पाकिस्तानी रेंजर ढेर

जम्मू : पाकिस्तानी जवानों की गोलीबारी में अपने एक जवान के घायल होने के एक दिन बाद आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि जम्मू में भारत..पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी किए जाने के बाद उसने कम से कम तीन पाकिस्तानी रेंजरों को मार गिराया. बीएसएफ ने यह भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 8:03 PM
feature

जम्मू : पाकिस्तानी जवानों की गोलीबारी में अपने एक जवान के घायल होने के एक दिन बाद आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि जम्मू में भारत..पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी किए जाने के बाद उसने कम से कम तीन पाकिस्तानी रेंजरों को मार गिराया. बीएसएफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के जम्मू के पर्गवाल इलाके में तीन बजे से गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षा बल इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

इसके पहले बल ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से कम से कम छह मोर्टार गोले दागे गए और वे अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सुंदरबनी सेक्टर के देवरा गांव में फटे. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार से की गयी गोलाबारी का बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया और कम से कम तीन पाकिस्तानी रेंजरों को मार गिराया.

शुक्रवार को बीएसएफ कांस्टेबल के अप्पा राव पाकिस्तान रेंजरों की स्नाइपर गोलीबारी के दौरान घायल हो गए थे. राव उस समय पानी पी रहे थे और गोली उनके दाहिने कान के नीचे लगी. प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल राव का शनिवार रात ऑपरेशन किया गया और उनकी हालत अब स्थिर है.

अधिकारियों ने कहा कि एक लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों बलों के बीच ऐसी आक्रामक कार्वाई हुयी है. उल्लेखनीय है कि बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच 17 जुलाई को सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी जिसमें शांति बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई थी.

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में पुलिस परिसर पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों ने मामूली मुद्दों के समाधान के लिए जरुरत पड़ने पर फील्ड कमांडरों के बीच तुरंत संवाद कायम करने पर सहमति जताई थी. इस वर्ष पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में काफी तेजी आई है. आंकड़ों के अनुसार इस साल एक अगस्त तक, पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन की 285 घटनाएं हुयीं जबकि 2016 में पूरे साल भर में कुल 228 ऐसी घटनाएं हुयी थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version