इसके पहले बल ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से कम से कम छह मोर्टार गोले दागे गए और वे अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सुंदरबनी सेक्टर के देवरा गांव में फटे. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार से की गयी गोलाबारी का बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया और कम से कम तीन पाकिस्तानी रेंजरों को मार गिराया.
शुक्रवार को बीएसएफ कांस्टेबल के अप्पा राव पाकिस्तान रेंजरों की स्नाइपर गोलीबारी के दौरान घायल हो गए थे. राव उस समय पानी पी रहे थे और गोली उनके दाहिने कान के नीचे लगी. प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल राव का शनिवार रात ऑपरेशन किया गया और उनकी हालत अब स्थिर है.
अधिकारियों ने कहा कि एक लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों बलों के बीच ऐसी आक्रामक कार्वाई हुयी है. उल्लेखनीय है कि बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच 17 जुलाई को सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी जिसमें शांति बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई थी.
फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों ने मामूली मुद्दों के समाधान के लिए जरुरत पड़ने पर फील्ड कमांडरों के बीच तुरंत संवाद कायम करने पर सहमति जताई थी. इस वर्ष पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में काफी तेजी आई है. आंकड़ों के अनुसार इस साल एक अगस्त तक, पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन की 285 घटनाएं हुयीं जबकि 2016 में पूरे साल भर में कुल 228 ऐसी घटनाएं हुयी थीं.