पार्टी में जो बदलाव हुए वह अवैध है, दिनाकरण को पद से हटाया गयाः अन्नाद्रमुक
चेन्नई : अन्नाद्रमुक के बागी नेता दिनाकरण पर पलटवार करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में बताया गया कि उन्हें 10 अगस्त को ही पार्टी उप महासचिव के पद से हटा दिया गया था और उन्होंने पार्टी में जो बदलाव किए हैं वह अवैध हैं.... पार्टी में मंजूर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 5:30 PM
चेन्नई : अन्नाद्रमुक के बागी नेता दिनाकरण पर पलटवार करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में बताया गया कि उन्हें 10 अगस्त को ही पार्टी उप महासचिव के पद से हटा दिया गया था और उन्होंने पार्टी में जो बदलाव किए हैं वह अवैध हैं.
पार्टी में मंजूर किए गए एक प्रस्ताव में कहा गया, ‘ ‘दिनाकरण को उन लोगों को पार्टी पदों से हटाने का कोई अधिकार नहीं है, जिन्हें अन्नाद्रमुक की दिवंगत प्रमुख जयललिता ने नियुक्त किया था और इस संबंध में उन्होंने जो ऐलान किए हैं पार्टी उन्हें मानने के लिए बाध्य नहीं है.