Good_news : मुस्लिम महिलाआें के खतना के खात्मे का हो गया इंतजाम, केरल में स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच

तिरुवनंतपुरमः केरल स्वास्थ्य विभाग राज्य में जारी लड़कियों के खतना की कथित आदिम प्रथा की जांच करेगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने स्वास्थ्य निदेशक को निर्देश दिया कि वह मामले में अविलंब प्रारंभिक जांच करे. जांच का आदेश हाल में मीडिया में आयी खबरों के मद्देनजर दिया गया, जिसमें कहा गया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 9:38 PM
feature

तिरुवनंतपुरमः केरल स्वास्थ्य विभाग राज्य में जारी लड़कियों के खतना की कथित आदिम प्रथा की जांच करेगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने स्वास्थ्य निदेशक को निर्देश दिया कि वह मामले में अविलंब प्रारंभिक जांच करे. जांच का आदेश हाल में मीडिया में आयी खबरों के मद्देनजर दिया गया, जिसमें कहा गया था कि कोझीकोड और तिरुवनंतपुरम जिलों के कुछ मेडिकल क्लीनिकों में ‘चेला कर्मम’ किया जा रहा है. ‘चेला कर्मम’ लड़कियों का खतना करने की प्रथा है.

इसे भी पढ़ेंः अब खतना के खात्मे के खिलाफ मुस्लिम महिलाआें ने आवाज की बुलंद, पीएम मोदी को खुला खत

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, ऐसे केंद्र संस्कार के तहत महिलाओं के गुप्तांगों में परिवर्तन करने या चोट पहुंचाने या गैर-चिकित्सीय कारणों से त्वचा हटाने का काम करते हैं. शैलजा ने कहा कि रिपोर्ट वाकई बेहद चौंकाने वाली हैं. यह प्रथा न सिर्फ आदिम और अंधविश्वासपूर्ण है, बल्कि यह स्त्रीत्व का भी अपमान है. मंत्री ने कहा कि अगर पाया गया कि राज्य में इस तरह की प्रथा है, तो विभाग इस तरह की प्रथाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव कदम उठायेगा.

उन्होंने कहा कि हम आगे की कार्रवार्इ के लिए गृह विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. मीडिया में खबरें आने के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा शाखा यूथ लीग के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोझीकोड में इस तरह के एक क्लिनिक तक मार्च निकाला और इसे बंद करने पर मजबूर किया. इस क्लिनिक में कथित तौर पर अवैध प्रथा चल रही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version