देहरादून : पतंजलि आयुर्वेद और उत्तराखंड सरकार के बीच जड़ी – बूटी की खरीद बिक्री को लेकर एक अहम समझौते की बात सामने आयी है. अंदरखाने से आ रही खबरों केके मुताबिक जड़ी – बूटियों का खरीद मूल्य अब राज्य सरकार नहीं, बल्कि बाबा रामदेव कीकंपनी पतंजलि तय करेगी. शनिवार को पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच इस बात को लेकर एक बैठक हुई थी. बैठक में सरकार व पतंजलि आयुर्वेद कते बीच इस बात को लेकर सहमति बन गयी है. अगर सरकार और पतंजलि के बीच इस बात को लेकर एमओयू होता है, तो उत्तराखंड की इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब जड़ी – बूटी की मूल्य सरकार की बजाय कोई व्यवसायिक कंपनी तय करेगी. बताया जा रहा है कि राज्य में बंद पड़े कुछ टूरिस्ट सेंटर भी संचालन के लिए पतंजलि को दिये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें