बेंगलुरु : बेंगलुरु में मंगलवार रात‘फायर ब्रांड’ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गयी. उनकी हत्या उनके आवास के बाहर हुई. गौरी लंकेश की पहचान एक व्यवस्था विरोधी पत्रकार की थी, जो गरीबों और दलितों की हितैषी थीं. साथ ही उन्हें हिंदुत्वादी राजनीति का कट्टर विरोधी माना जाता था. कन्नड़ पत्रकारिता में कुछ महिला संपादकों में शामिल गौरी प्रखर कार्यकर्ता थीं जो नक्सल समर्थक थीं और वामपंथी विचारों को खुले तौर पर प्रकट करती थीं. गौरी जिस टेबलायड का प्रकाशन करती थीं, उसके लिए कोई विज्ञापन नहीं लेती थीं. वे 50 लोगों के समूह के माध्यम से उसे चलाती थीं. वे सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ आवाज उठाती थीं. वे हमेशाप्रेसकी स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की समर्थक रहीं. वे प्रोपेगंडा फैलाने एवं फेक न्यूज के खिलाफ भी आवाज उठाती थीं.
संबंधित खबर
और खबरें