स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करना आशचर्यजनक नहीं है. एक असफल वंश ने आज अपनी असफल राजनैतिक यात्रा के बारे में अमेरिका में बताया.उन्होंने कहा कि वंशवाद पर राहुल गांधी ने जो कुछ कहा है वह देश के लोगों का अपमान है. राहुल गांधी ने जो कांग्रेस पार्टी में अहंकार के बारे में संकेत दिया है, उनकी पार्टी के लिए चिंता की बात है. उनकी सफलता और विपलता का मापदंड अमेठी आकर देना चाहिए.
स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति सभी एक सामान्य परिवार से आते हैं.
आपको बता दें किकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के बर्कले में प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में मंगलवार को कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राइट विंग नेता कह रहे हैं कि एक जगह जाओ. मेरे नाना भी यहां आ चुके हैं और भाषण दे चुके हैं, आपने मुझे भी बुलाया उसके लिए धन्यवाद. राहुल ने कहा कि भारत एक बड़ा देश है, अगर कोई कहता है कि वह भारत को समझता है तो नासमझ है. भारत में कई राज्य हैं, कई प्राकृतिक संसाधन है. जो लोग सोच रहे थे कि भारत आगे नहीं बढ़ सकता है वो सभी गलत साबित हुए.
#RGinUS : एक गलती और राहुल गांधी हो गये ट्रोल…!