विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी जानकारी यमन में अगवा फादर टॉम की हुई रिहाई
नयी दिल्ली : यमन में अगवा भारतीय धर्मगुरु फादर टॉम उझुन्नैल की ओमान में रिहाई करवाई गयी है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी. अब से कुछ देर पहले सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया-मैं इस बात की जानकारी देते हुए बहुत खुश हूं कि फादर टॉम उझुन्नैल को रिहा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 4:31 PM
नयी दिल्ली : यमन में अगवा भारतीय धर्मगुरु फादर टॉम उझुन्नैल की ओमान में रिहाई करवाई गयी है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी. अब से कुछ देर पहले सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया-मैं इस बात की जानकारी देते हुए बहुत खुश हूं कि फादर टॉम उझुन्नैल को रिहा करा लिया गया है. फादर टॉम केरल के रहने वाले हैं.