निजी विमान इंडिगो में महिला यात्री के साथ बदतमीजी करने का आरोप, पूछताछ जारी…
मुंबई: निजी विमानन कंपनी इंडिगो की एक उड़ान के दौरान एक महिला यात्री के साथ कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी करने को लेकर मुंबई जा रही एक यात्री से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, महिला यात्री ने विमान के चालक दल के सदस्य पर उद्दंड व्यवहार का आरोप लगाया है. यह विमान यात्रा को लेकर नये […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 10:50 PM
मुंबई: निजी विमानन कंपनी इंडिगो की एक उड़ान के दौरान एक महिला यात्री के साथ कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी करने को लेकर मुंबई जा रही एक यात्री से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, महिला यात्री ने विमान के चालक दल के सदस्य पर उद्दंड व्यवहार का आरोप लगाया है. यह विमान यात्रा को लेकर नये कानून के अमल के बाद संभवत: पहला मामला है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डे पर मौजूद इंडिगो एयरलाइन्स की टीम ने सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों को सोमवार की शाम जयपुर-मुंबई की एक उड़ान के दौरान की घटना के बारे में सूचित किया. सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी के चालक दल के सदस्य ने बताया कि आर ठाकुर नामक यात्री ने दुर्व्यवहार किया और सदस्यों से आक्रामक तरीके से पेश आयी.
इंडिगो के सूत्रों ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन इस बात को लेकर टिप्पणी नहीं की है कि वे यात्री को एयरलाइन से यात्रा से प्रतिबंधित करेंगे या नहीं. सूत्रों ने बताया कि इसी बीच महिला ने चालक दल के एक सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.