नयी दिल्ली : भाजपा के फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यन स्वामी का आज यानी 15 सितंबर को जन्मदिन है. आज वे 78 साल के हो गये. सुब्रमण्यन स्वामी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें फोन कर जन्मदिन की बधाई दी है. इसकी जानकारी खुद स्वामी ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने राष्ट्रपति की सादगी की ट्वीट में तारीफ भी की है. वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु व भाजपा सांसद उदित राज सहित कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. स्वामी ने शुभकामना देने वाले कुछ ट्वीट को रीट्वीट भी किया है. 15 सितंबर 1939 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे सुब्रमण्यन स्वामी मूलरूप से एक अर्थशास्त्री हैं. स्वामी ने हॉर्वर्ड से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की और फिर भारत आकर राजनीति से जुड़े. इमरजेंसी में कांग्रेस विरोधी राजनीति के वे एक अहम सूत्रधार थे. उन्होंने जेपी और कामराज के साथ जेपी और मोरारजी देसाई की भी मीटिंग करायी थी. स्वामी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ काफी मुखर रहते रहे हैं और उन्होंने उन्हें नेशनल हेराल्ड मामले में उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी.
संबंधित खबर
और खबरें