अन्नाद्रमुक की जंग : दल-बदल नियम के तहत अयोग्य ठहराये गये दिनाकरण गुट के 18 विधायक
चेन्नई :तमिलानाडु मेंसत्ताधारी अन्नाद्रमुक के अंदर चल रहीवर्चस्व की जंग आज एक नये मोड़ पर पहुंच गयी है. स्पीकर पी धनपाल ने टीटीवी दिनाकरण गुट के 18 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया.स्पीकर ने उन्हें दल-बदल संबंधी नियम के तहत अयोग्यठहराया है.ये विधायक राज्यपाल एवं स्पीकर से लगातार यह मांग कर रहे थे कि वेई […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 11:46 AM
चेन्नई :तमिलानाडु मेंसत्ताधारी अन्नाद्रमुक के अंदर चल रहीवर्चस्व की जंग आज एक नये मोड़ पर पहुंच गयी है. स्पीकर पी धनपाल ने टीटीवी दिनाकरण गुट के 18 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया.स्पीकर ने उन्हें दल-बदल संबंधी नियम के तहत अयोग्यठहराया है.ये विधायक राज्यपाल एवं स्पीकर से लगातार यह मांग कर रहे थे कि वेई पलानीसामी को मुख्यमंत्री के पद से हटा दें, इसके पीछेउनका तर्क था कि उनके पास संख्याबल नहीं है. दिनाकरण गुट राज्य मेंविपक्ष के नेता एमके स्टालीन से भी संपर्क बनाये हुए है.
18 MLAs backing TTV Dhinakaran disqualified by Tamil Nadu Assembly Speaker P. Dhanapal. pic.twitter.com/pJedJ3aOWK
पिछले दिनों तमिलनाडुका राजनीतिक घटनाक्रमतबनाटकीय रूप से बदला जब मुख्यमंत्री इ पलानीसामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम गुट एक साथ आ गये और यह विलयमहासचिव पद से वीके शशिकलाकीविदाई और उनके भतीजे दीनाकरण को हटाने की शर्त पर हुई. दोनों के साथ आने के बादपनीरसेल्वम डिप्टी सीएम बने औरशशिकला कोअंतरिम महासचिव के पद से हटाकर पार्टी ने ओपीएस के नेतृत्व में एक संचालन समिति बना दी. यह मामला अभी कोर्ट में भी है, जहां अगले महीने इस पर सुनवाई होगी.
राज्य में विपक्ष के नेता एमके स्टालीन ने पूर्व में गवर्नर के सामने अपने पास दिनाकरण समर्थकों सहित119 विधायकों के बहुमत का समर्थन का दावा करते हुए पलानीसामीसरकारका फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी,वहीं, पलानीसामी गुट का कहना रहा है कि उन्हें दिनाकरण गुटके नौ विधायकों काभी समर्थन हासिल है, इस तरह उनकेपास 124 विधायक हैं, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है.