हरियाणा : जींद में गैंगरेप के बाद घटना की पूरी कहानी पीड़िता के घर पर चिपकाई, लड़की ने दी जान

पिछले कुछ दिनों से हमारे समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं , घर-बाहर हर जगह महिलाएं सशंकित हैं, तो शोहदे बेखौफ होते जा रहे हैं. हरियाण के जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव पलवान की घटना इसी फेहरिस्त में शामिल है. यहां एक महीने पहले एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 1:35 PM
feature

पिछले कुछ दिनों से हमारे समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं , घर-बाहर हर जगह महिलाएं सशंकित हैं, तो शोहदे बेखौफ होते जा रहे हैं. हरियाण के जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव पलवान की घटना इसी फेहरिस्त में शामिल है. यहां एक महीने पहले एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया गया था, जब वह पानी भरने जा रही थी. उसके बाद आरोपी लड़के यह कुकृत्य बार-बार उस लड़की के साथ करना चाहते हैं. लड़की ने जब इनकार किया, तो उन लोगों ने उसका जीना दूभर दिया और उसके सामूहिक बलात्कार की पूरी कहानी उसके घर की दीवार पर चिपका दी. इस घटना के बाद अंतत: लड़की ने इस जिल्लत भरी जिंदगी से बेहतर मरना समझा और 18 सितंबर को टॉयलेट क्लीनर पी लिया.

आत्महत्या की इस कोशिश के बाद 18 सितंबर को रात में लड़की की मौत अस्पताल में हो गयी. लड़की की मौत के बाद पुलिस ने गांव के तीन युवकों राहुल, कुलदीप और प्रवीण को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों युवक रिमांड पर हैं. पीड़ित लड़की दलित समुदाय से थी, वहीं रेप के आरोपी भी दो दलित और एक जाट है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों लड़कों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया, उसके बाद वे लगातार उसे गैंगरेप के लिए बुलाते थे. उसे राह चलते रोककर गालियां देते थे और आने के लिए कहते थे. जब लड़की ने मना किया, तो इन लड़कों ने सामूहिक बलात्कार की पूरी कहानी उसके घर की दीवार पर चिपका दी. इस घटना से लड़की इतनी आहत हुई कि उसने टॉयलेट क्लीनर पी लिया. इससे लड़की की मौत 18 सितंबर को हो गयी.

राजस्थान : रेप के बाद कराया गया नाबालिग का जबरन गर्भपात, ब्रेन डैमेज हुआ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version