राहुल गांधी की अमेरिका में अभिनेत्री से मुलाकात की तसवीर वायरल, आखिर कौन हैं नथालिआ रामोस?

न्यूयार्क : अमेरिका दौरे पर गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां चर्चित अभिनेत्री नथालिआ रामोस से मुलाकात की है. हालांकि अभिनेत्री ने छह दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर राहुल गांधी से मुलाकात की तसवीर डालीहै,लेकिन वहअबजाकर सोशल मीडिया पर वायरलहो रही है. अमेरिका दौरे पर गये राहुल गांधी जहां आम तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 1:52 PM
an image

न्यूयार्क : अमेरिका दौरे पर गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां चर्चित अभिनेत्री नथालिआ रामोस से मुलाकात की है. हालांकि अभिनेत्री ने छह दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर राहुल गांधी से मुलाकात की तसवीर डालीहै,लेकिन वहअबजाकर सोशल मीडिया पर वायरलहो रही है. अमेरिका दौरे पर गये राहुल गांधी जहां आम तौर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में कुर्ता-पायजामा में लोगों से मिलरहे हैं और उन्हें संबोधित कर रहे हैं, वहीं अभिनेत्री से उनकी मुलाकात की जो तसवीरें आयी हैं, उसमें वे कोट पहने हुए हैं. ऐसा लगता है कि किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई है. सोशल मीडिया पर तसवीर आने के बादइस अभिनेत्री के बारे में लोग अधिक से अधिक जानना चाहते हैं.

तसवीर देख कर ऐसा लगता है कि दोनों ने पोज देकर साथ-साथ फोटो खिंचावाया है या फिर अभिनेत्री ने भारत की एक बड़ी राजनीतिक हस्ती से साथ फोटो के लिए आग्रह किया हो. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में राहुल गांधी से मुलाकात की तसवीरें शेयरकर उनके दुनियाके प्रतिभाशाली विचारकोंमेंउनके शामिल होने का बिना नाम लिखे उल्लेख किया है. नथालिया रामोस ने लिखा है कि मुझे प्रसन्नता है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सोंकेप्रतिभाशालीविचारकों को सुनने व उनसे मिलने का मौका मिला. नथालिया के अनुसार, उन्हें एक आयोजन के दौरान ही राहुल गांधी से मिलने का मौका मिला.


अभिनेत्री ने अपने वेरिफाइड ट्विटर एकाउंट से 14 सितंबर को यह ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को वाक्पटु एवं गहरी दृष्टि वाला बताया है.

कौन है नथालिआ रामोस?

नथालिआ रामोस एक स्पेनिस-आस्ट्रेलियन मूल की अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जिनके पास अमेरिका की नागरिकता भी है.वे2005सेइंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं, लेकिन 2007 में ब्रेट्ज फिल्म में उन्हें नोटिस किया गया. उन्होंने टेलीविजन सीरीज भीकी है. उनका जन्म तीन जुलाई 1992 को स्पेन के मेड्रिड में हुआ था. उनकी मां आस्ट्रेलियन मूल की हैं और पिता स्पेनिस. इनके पिता जुआन कारलोस स्पेन के चर्चित पॉप सिंगर रहे हैं. उनका आरंभिक पालन-पोषण आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में और उसके बार मियामी में हुआ, जहां से उन्होंने हाइस्कूल की पढाई की. वे अपनी मां का धर्म यहूदी मानती हैं और दो जून 2016 को उन्हें अमेरिका की नागरिकता हासिल हो गयी.

राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर क्यों जतायी भारत के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version