उन्होंने बताया कि विस्फोट में 56 वर्षीय गुलाम नबी त्राग और 17 वर्षीय पिंकी कौर मारे गये, जबकि दो पुलिसकर्मी सहित छह लोग घायल हो गये. हमले के बाद मंत्री ने कहा, मैं बाल-बाल बच गया लेकिन इन दो लोगों की मौत पर मुझे बेहद अफसोस है. उन्होंने बताया कि हमले में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिये विमान से श्रीनगर ले जाया गया.
उन्होंने कहा, मैं बेहद हैरान हूं कि उन्होंने हमें निशाना बनाने का फैसला किया जबकि हम त्राल निर्वाचन क्षेत्र के विकास को गति देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमला जनता तक पहुंच बनाने और प्रशासन को जनता तक ले जाने के हमारे कार्यक्रम को खत्म करने के इरादे से किया गया.
स्थानीय मीडिया की मानें तो इस आतंकी हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गयी है, जबकि 4 लोगों समेत 10 पुलिसकर्मी और 7 सीआरपीएफ के जवान घायल हो गये हैं. आतंकवादी हमला करने के बाद फरार हो गये. पूरे इलाके में पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस चेकिंग चल रही है, जबकि घटना स्थल के आसपास छानबीन जारी है.