LOVE CHARGER हनीप्रीत के पति के सामने ही गुरमीत राम रहीम करता था गलत काम!

नयी दिल्ली : जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की लव चार्जर हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने शुक्रवार को एक के बाद एक खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि राम रहीम हनीप्रीत के साथ बेटी की तरह नहीं, बल्कि एक बीवी की तरह व्यवहार करता था. उन्होंने दावा किया कि राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 7:44 PM
an image

नयी दिल्ली : जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की लव चार्जर हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने शुक्रवार को एक के बाद एक खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि राम रहीम हनीप्रीत के साथ बेटी की तरह नहीं, बल्कि एक बीवी की तरह व्यवहार करता था. उन्होंने दावा किया कि राम रहीम को उन्होंने हनीप्रीत के साथ सेक्स करते हुए अपनी आंखों के सामने देखा है.

इसे भी पढ़ें : हनीप्रीत के पूर्व पति का खुलासा, राम रहीम ने आस्था की आड़ में करायी विश्वास की शादी

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा कि राम रहीम मुझे गुफे के बाहर बैठाये रखता था. हनीप्रीत और बाबा की उम्र में 13 साल का अंतर है, जबकि बेटी के रूप में गोद लेने के लिए उम्र का अंतर कम से कम 21 साल का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा ने गोद लेने की घोषणा कर मुझे बाहर बैठा दिया और हनीप्रीत को गुफा में ले गया. उसने मुझसे पूछा कि बेटी और बाप रात में साथ रह सकते हैं न? मैंने कहा कि हां, ठीक है. डेरे के लोगों से राम रहीम ने मुझे दामाद बताकर वहां से भेज दिया.

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास ने कहा कि राम रहीम अब तक लोगों की आंखों में धूल झोंकता रहा है. मीडिया में आ रही खबरों में विश्वास गुप्ता ने कहा कि उनका परिवार डेरा के काफी करीब था. विश्वास ने कहा कि 1999 में मेरी शादी हनीप्रीत से हुई थी. मैंने शादी से पहले हनीप्रीत को देखा तक नहीं था. मैं गुरमीत राम रहीम सिंह को हनीप्रीत के साथ शादी होने के काफी पहले से जानता था.

मीडिया से बातचीत में विश्वास ने कहा कि मैंने दोनों को नंगे देखा. उन्होंने कहा कि गुफा में ऊपर एक कमरा होता था. उन्होंने यह भी कहा कि आज का गुफा पहले वाला नहीं है. यह एकदम नयी है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि राम रहीम हमेशा अपनी गाड़ी में हथियार रखता है.

उन्होंने कहा कि उसने मेरे ऊपर दहेज का फर्जी केस कर दिया था. डेरे के इतने प्रशंसक हैं कि डर लगता है. मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी. उन्होंने कहा कि राम रहीम मुझे अपना दामाद तो कहता था, लेकिन वह मुझे हमेश गुफा के बाहर सुलाता था और हनीप्रीत को गुफे में बिस्तर पर ले जाता था. मुझे कहा जाता था कि हनीप्रीत बाबा की सेवा कर रही है.

विश्वास गुप्ता ने कहा कि राम रहीम भले जेल में बंद है, लेकिन वह अब भी बहुत ताकतवर है. वह बहुत ही खतरनाक और जहरीला आदमी है. राम रहीम सिंह की वास्तविक पत्नी बेहद शरीफ महिला हैं. वह हनीप्रीत को लेकर सब कुछ जानती थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version