Terror फंडिंग पर ईडी का दावा : Terroristan के पैसे से कश्मीर में गोला बरसाता था शब्बीर शाह

नयी दिल्ली : अलगाववादी नेताओं को पड़ोसी देश पाकिस्तान उर्फ टेररिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुहैया कराये जाने वाले पैसे के मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक नया दावा किया है. कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ ईडी ने दावा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 5:48 PM
an image

नयी दिल्ली : अलगाववादी नेताओं को पड़ोसी देश पाकिस्तान उर्फ टेररिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुहैया कराये जाने वाले पैसे के मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक नया दावा किया है. कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ ईडी ने दावा किया है कि शाह जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के साथ लगातार संपर्क में रहा है. उसने यह भी दावा किया है कि टेररिस्तान से हवाला ऑपरेटरों के जरिये शब्बीर के पास ही पैसा आता था और उसका इस्तेमाल घाटी में गोला बरसाया जाता था.

इसे भी पढ़ें : आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में एनआर्इए की बड़ी कार्रवार्इ, 12 ठिकानों पर छापेमारी जारी

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कहा गया है कि टेररिस्तान से आया पैसा घाटी में गोला बरसाने में लगाया जाता था. इसी साल जनवरी महीने में शब्बीर शाह और हाफिज सईद की आखिरी बातचीत हुई थी. यही नहीं आतंक के लिए हवाला से आये पैसों पर शब्बीर शाह तीन फीसदी कमीशन भी देता था. शाह इस पैसे का कुछ हिस्सा अपने व्यक्तिगत खर्च में लगाता था.

जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के नेता शब्बीर शाह से प्रवर्तन निदेशालय ने 62 लाख रुपये भी जब्त किये हैं. जांच में ईडी को शब्बीर शाह की पार्टी का आईपी एड्रेस पाकिस्तान के पेशावर का मिला है. साथ ही, पार्टी का सूचना केंद्र सैटेलाइट पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में है, जबकि पार्टी का मुख्यालय श्रीनगर स्थित शब्बीर शाह का घर है.

ईडी के मुताबिक, शब्बीर शाह के पास आय का कोई जरिया नहीं है, साथ ही, वह कोई आयकर रिटर्न भी फाइल नहीं करते हैं. पार्टी के लिए चंदा केवल नगद में लिया जाता है और कोई रसीद भी नहीं दी जाती है.

गौरतलब है कि शब्बीर शाह और असलम वानी को ईडी ने गिरफ्तार किया है. असलम वानी ने ही शब्बीर शाह को पाकिस्तान से आए करोड़ों रुपये देने का खुलासा किया था. दोनों अलगाववादी नेता अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version