जम्मू कश्मीर : आतकियों ने पुलिस पार्टी पर फेंका ग्रेनेड, सतर्क जवान ने ग्रेनेड को फेंका बाहर, बची कई जानें

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में रविवार को तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर वाहन पर ग्रेनेड फेंका लेकिन चौकस विशेष पुलिस अधिकारी ने ग्रेनेड को दूर फेंक कर कई जानें बचा ली. पुलिस के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 5:58 PM
an image

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में रविवार को तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर वाहन पर ग्रेनेड फेंका लेकिन चौकस विशेष पुलिस अधिकारी ने ग्रेनेड को दूर फेंक कर कई जानें बचा ली. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेनेड हमले में तीन सुरक्षा कर्मी – दो एसपीओ और एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गये.

प्रवक्ता ने बताया, सतर्क एसपीओ ने ग्रेनेड को सुरक्षित जगह पर फेंक दिया जिससे उनके सहयोगियों और नागरिकों की जान बच गयी. आतंकियों ने सुरक्षा बलों के वाहन के भीतर ग्रेनेड फेंका था. पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादियों की ग्रेनेड तक पहुंच बढ़ने की वजह से ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

एक समारोह के इतर वैद ने संवाददाताओं से कहा, ग्रेनेड की आपूर्ति के कारण ये घटनाएं हुई हैं. हम सतर्क हैं. वाहन से ग्रेनेड फेंककर एक चौकस एसपीओ ने हादसा टाल दिया. बहरहाल, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एसपीओ द्वारा दिखायी गयी सूझबूझ की तारीफ की और मांग की कि उसकी सेवा तुरंत नियमित की जाये.

उमर ने ट्वीट किया, बहादुर एसपीओ को जम्मू कश्मीर में तुरंत नियमित कर उनके द्वारा दिखायी गयी सूझ बूझ के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए.

कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाकर हथियारों एवं गोला बारुद का जखीरा बरामद किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के एक वन क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया और इस ठिकाने का पता लगाया.

उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-47 राइफल, एक एलएमजी, दो पिस्तौल, एक रॉकेट प्रोजेक्टाइल गन, एक आईईडी, एक वायरलैस सेट और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद की गयी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version