गुडगांव : गुडगांव नगर निगम के लिए रविवार को हुए चुनाव में 35 में से 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे जबकि सत्तारुढ भाजपा को सिर्फ 13 सीटों से ही संतोष करना पडा. इस परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग विकल्प ढूँढ रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि संकेत साफ़ है मतदाता "विपक्ष" नहीं "विकल्प" की राजनीति ढूँढ रहा है…
चुना वमें भाजपा को 13 सीटों से संतोष करना पडा जबकि पार्टी ने सभी 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. विपक्षी इनेलो को एक सीट ही मिली. हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा का समर्थन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने दावा किया कि नतीजों से साफ होता है कि भाजपा और इनेलो दोनों को खारिज कर दिया गया है.
संकेत साफ़ है मतदाता "विपक्ष" नहीं "विकल्प" की राजनीति ढूँढ रहा है👍🇮🇳 https://t.co/4Pp2KShdzM
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 24, 2017