गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों के भीतर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगीं सारी पार्टियां हर संभव कोशिश में लगी हैं.
इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों राज्य के दौरे पर थे. उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट-मुलाकात की, सभाएं की, मंदिरों में दर्शन किया. यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ‘विकास पागल हो गया है’ का नारा भी दे डाला.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा – राहुल गांधी ईसाई हैं, 10 जनपथ के भीतर चर्च है
फिर क्या था! अब उन्हें भाजपा के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने जहां राहुल गांधी के धर्म को लेकर सवाल उठाया है, वहीं बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है.
राहुल गांधी के ‘विकास पागल हो गया है’ नारे के जवाब में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. परेश रावल ने लिखा है – विकास पागल है की नहीं वो तो वक़्त बतायेगा पर एक बात तय है की पागलों के हाथों में विकास नहीं जाना चाहिए!
विकास पागल है की नहीं वो तो वक़्त बतायेगा पर अेक बात तय है की पागलों के हाथों में विकास नहीं जाना चाहिये !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 28, 2017
अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहनेवाले परेश रावल यहीं नहीं रुके. उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव के समय की याद दिलाते हुए कांग्रेस पर एक और हमला किया.
गुजरात के विकास को पागल और U.P के चुनाव में गुजराती को गधे कहनेवाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आये हैं . बेशर्मी के बादशाहों का स्वागत है !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 28, 2017
उन्होंने लिखा – गुजरात के विकास को पागल और यूपी के चुनाव में गुजराती को गधा कहनेवाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आये हैं. बेशर्मी के बादशाहों का स्वागत है!
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी