छात्रा को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद थाने पहुंचा युवक, हत्या के पीछे बतायी ये वजह

तेलंगाना/हैदराबाद: कूकटपल्ली में एक छात्रा की निर्मम हत्या करयुवक खुद पुलिस थाने पहुंचाऔर समर्पण कर दिया. शुक्रवार की रात कुकटपल्ली पुलिस थाना में पहुंचे इस युवक ने पुलिस को बताया की उसने छात्रा की हत्या कर उसे पास के तालाब में फेक दिया.जिसकेबाद शनिवार को पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 9:52 PM
an image

तेलंगाना/हैदराबाद: कूकटपल्ली में एक छात्रा की निर्मम हत्या करयुवक खुद पुलिस थाने पहुंचाऔर समर्पण कर दिया. शुक्रवार की रात कुकटपल्ली पुलिस थाना में पहुंचे इस युवक ने पुलिस को बताया की उसने छात्रा की हत्या कर उसे पास के तालाब में फेक दिया.जिसकेबाद शनिवार को पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, सौम्या (19) आइडीपीएल स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी.युवक ने सौम्या के साथ सगाई होने का दावा किया है. जबकिमृतकछात्रा के परिजन इस बातसे इनकार कररहेहै. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि सौम्या कॉलेज में पढ़ रहे छात्र के साथ मिल-जुलकर रहती थी. इस बात का पताजबउसे चला तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ.जानकारीके मुताबिक युवक पेशे से एक कैब ड्राइवर है.

चेतावनी देने के बहाने शुक्रवार को उसने सौम्या को बाइक पर बैठायाऔर जंगल में ले गया.जहांउसने गला दबाकरउसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने सौम्या के शव को बड़ी प्लास्टिक थैली में बांधकर कूकटपल्ली स्थित आइडीएल तालाब में फेंक दिया. बाद में पुलिस थाने में जाकरसरेंडर कर दिया. उसकी जानकारी पर शव को शनिवार की सुबह तालाब से निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिसफिलहाल मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें… नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, तीनों आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version