नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्तावित किराये में वृद्धि को लेकर दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरने का फैसला किया है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आप विधायक किराये बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार को दोषी बताते हुए हंगामा करेंगे, साथ ही किराये घटाने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है. गौरतलब है कि गेस्ट शिक्षकों से संबंधित फाइल को पास करवाने के लिए दिल्ली सरकार ने आज एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. एक दिन के बढ़े हुए सत्र में मेट्रो किराये को लेकर प्रस्ताव पारित की जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें