अमेठीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी से ही कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरेंगे. अमेठी में पार्टी का वर्चस्व बढ़ाने आैर वहां के मतदाताआें में अपनी पैठ बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आैर केंद्रीय मंत्री स्मृति र्इरानी के साथ रैली को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की केरल यात्रा के क्या हैं मायने?
इन दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के बीच इन दिनों आर-पार की लड़ाई चल रही है. राहुल गांधी गुजरात में घूम-घूम कर मोदी सरकार और भाजपा पर तीखा वार कर रहे हैं. लिहाजा अब भाजपा ने भी राहुल को उनके घर से ही घेरने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य रैली अमेठी में रैली को संबोधित करेंगे. अमेठी में इस दौरान कई योजनाओं की भी शुरुआत भी की जायेगी.
दरअसल, वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की लहर होने के बावजूद स्मृति ईरानी को अमेठी से राहुल गांधी के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा था. अपनी इस हार का बदला चुकाने के लिए वह शुरू से ही इस संसदीय क्षेत्र पर अपनी नजर गड़ाये हुर्इ हैं. इसीलिए इस बार भाजपा अध्यक्ष शाह की रैली से एक दिन पहले ही उन्होंने यहां की जनता को पार्टी के पक्ष में करने आैर जनसमूह को एकत्र करने के इरादे से डेरा जमाये हुर्इ हैं.
अपने अमेठी दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को यह शोभा नहीं देता है कि जब भी कोई बिगड़ती अर्थव्यवस्था की बात करता है, बढ़ती बेरोजगारी की बात करता है, किसानों की आत्महत्या की बात करता है, तो कोई ना कोई बहाना बना देते हैं. प्रधानमंत्री को बहाने देना बंद कर देना चाहिए.
गौरतलब है कि अमेठी संसदीय क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां राहुल और स्मृति के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला था. इस चुनाव में राहुल गांधी स्मूति र्इरानी से करीब एक लाख से भी अधिक मतों से जीते थे. राहुल को चार लाख आठ हजार 651 मत मिले थे, जबकि स्मृति ईरानी को तीन लाख 748 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी