रामायण की शबरी से जुड़ा है सबरीमाला का इतिहास, जानें मंदिर की प्रमुख बातें
कोच्चि : केरल राज्य में बसा सबरीमाला मंदिर श्री अयप्पा बड़े तीर्थ स्थान के रूप में माना जाता है. हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. मंदिर अचानक चर्चा में आ गया है क्योंकि इस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसे संविधान पीठ को ट्रांसफर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 1:55 PM
कोच्चि : केरल राज्य में बसा सबरीमाला मंदिर श्री अयप्पा बड़े तीर्थ स्थान के रूप में माना जाता है. हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. मंदिर अचानक चर्चा में आ गया है क्योंकि इस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसे संविधान पीठ को ट्रांसफर कर दिया गया है.
सबरीमाला मंदिर प्रबंधन ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि 10 से 50 वर्ष की आयु तक की महिलाओं के प्रवेश पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि मासिक धर्म के समय वे शुद्धता बनाए नहीं रख सकतीं. बराबरी की मांग को लेकर अब आवाजें उठ रही हैं. इसका विरोध करने वाले मंदिर की परंपरा का हवाला दे रहे हैं.